Thursday, July 3, 2025

सडक़ हादसे में बाइक सवार दो घायल

Must Read

सडक़ हादसे में बाइक सवार दो घायल

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोरगा बाजार चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मोरगा निवासी बेचन सिंह मरकाम बाइक से दोस्त राहुल उरे के साथ ग्राम केंदई से वापस लौट रहा था। मोरगा बाजार चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 70 एचटी 1956 के चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों सडक़ पर गिए गए। दोनों गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेचन के चाचा जयनाथ सिंह मरकाम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि बेचन मोरगा में रहने वाले बिट्टू ताम्रकार की पिकअप ग्राम केंदई में खराब होने पर दोस्त के साथ पाना और पेचकस छोडऩे गया था। वापस लौटते समय हादसा हुआ। घायलों को उपचार अस्पताल में जारी है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This