सडक़ हादसे में वृद्ध घाय
कोरबा। बालको थानांतर्गत सतनाम नगर के पास एक वृद्ध सडक़ हादसे का शिकार हो गया। बालको से अपनी एक्टिवा वाहन में रिस्दी स्थित घर जा रहे वृद्ध की आखों में धूल चला गया जिससे वह मार्ग में मौजूद डिवाईडर से टकरा गया। दुर्घटना में उसका एक हाथ फ्रेक्चर हो गया वहीं सिर पर भी गंभीर चोट लगी। फोन करने के बाद भी जब काफी समय तक 108 संजीवनी एक्स्प्रेस की टीम मौके पर नहीं पहुंची तब डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने वाहन में वृद्ध को बिठाया फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।