सड़क की दुर्दशा को लेकर पार्षद ने एसईसीएल अफसरों से की मुलाकात
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में कोयले से भरे ट्रकों के चलने से सडक़ की दशा अत्यंत खराब हो गई है। सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते नागरिकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। गेवरा बस्ती वार्ड के कांग्रेस पार्षद अजय प्रसाद ने एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात की है और मांग की है कि विकास नगर कालोनी के शिव मंदिर चौक से आदर्श नगर कालोनी तक सडक़ का निर्माण किया जाए। इस मार्ग पर कोयला कामगार ड्यूटी करने के लिए आते-जाते हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों से ड्यूटी करने के लिए आने वाले लोग गेवरा बस्ती मार्ग से गुजरते हैं। इस मार्ग का निर्माण किया जाना जरूरी हो गया है। इसी तरह पंतोरा मार्ग का निर्माण किया जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इन सडक़ों का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा।