Tuesday, July 29, 2025

सड़क पर भरा पानी, मंदिर नहीं जा पाए लोग

Must Read

सड़क पर भरा पानी, मंदिर नहीं जा पाए लोग

कोरबा। प्रगति नगर कॉलोनी दीपका के अष्टभुजी मंदिर परिसर समेत आसपास सड़क पर बारिश का पानी भर गया। सावन में रोजाना पूजा करने पहुंचने वाले श्रद्धालु भी मंदिर नहीं आ पाए। वहीं प्रगति नगर कॉलोनी के दो-तीन ब्लॉक के आंगन में भी बारिश का पानी भर गया। सड़क से भी पानी की निकासी नहीं होने पर कॉलोनीवासी परेशान रहे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह किसी तरह मंदिर पहुंचकर पूजा की, मगर शाम को परिसर में भरे पानी का भराव अधिक होने पर मंदिर नहीं जा पाए। अष्टभुजी मंदिर में मां दुर्गा, महादेव, साईं बाबा व बजरंग बली की मूर्ति स्थापित है। मंदिर में रोजाना सुबह-शाम विशेष पूजा की जाती है।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This