Monday, August 11, 2025

सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की माजदा की चपेट में आकर मौत, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Must Read

सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की माजदा की चपेट में आकर मौत, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में चोटिया चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को स्वराज माजदा के चालक ने रॉन्ग साइड वाहन चलाकर चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिनपुरी निवासी बलजोर श्याम 42 वर्ष पिता रघुवीर सिंह श्याम सोमवार को अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,उसमें स्पष्ट है कि किस तरह से सड़क पर भारी वाहन चालक मनमानी करते हैं। सुबह करीब 11:15 बजे बाइक सवार चोटिया चौक को पार कर रहा था कि इसी दौरान स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 पी 2645 के चालक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोड़कर मोटर साइकिल को सीधे चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले स्वराज माजदा के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन

जिले के भू विस्थापित एसईसीएल मुख्यालय में करेंगे आंदोलन, 13 अगस्त को गेट जाम कर करेंगे प्रदर्शन कोरबा। एसईसीएल की...

More Articles Like This