Friday, November 22, 2024

सड़क हादसे में एक पखवाड़े के भीतर 10 लोगों की मौत

Must Read

सड़क हादसे में एक पखवाड़े के भीतर 10 लोगों की मौत

कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ते क्रम में है। हर दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं और हर दूसरे दिन सडक़ लोगों की खून से लाल हो रही हैं। बीते 15 दिनों में ही सडक़ हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। हर तीन दिन में दो मौत हो रही है। सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने लाख कोशिशों के बाद भी कमी नहीं आ पा रही है। सडक़ों पर भारी वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। बुधवार को फिर सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे। शुक्रवार को हादसे में 3 लोग मौत के हाल में समा गए।
15 दिन में सडक़ हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। 31 मई को निर्माणाधीन कोरबा-चांपा मार्ग पर कोथारी के पास तेज रतार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार राकेश रात्रे ट्रेलर की मौत हो गई। अगले दिन 1 जून को फिर जवाली के खोलार नाला पुल के पास रात में ढलान में ट्रेलर के पीछे लुढक़ने से चालक कुंदन कुमार बिहार निवासी की मौत हो गई। 2 जून को फिर शहर के चांपा जाने मार्ग पर भिलाईखुद के पास बाइक के सामने से आती कार से टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। 3 को फिर सडक़ हादसे में झोराघाट से पिकनीक मनाकर लौट रहे बाइक सवार युवकों ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक जगदीश की जान चली गई। वहीं भाई-भाभी घायल हो गए। 9 जून को रिंग रोड पर कंचादी नाला के पास भारी वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी थी। जिसमें एक युवक की जान चली गई। जिसकी शिनात नहीं हो पाई। इधर 12 जून को फिर सडक़ हादसे में जीजा-साला की मौत हो गई।गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक डूमरकछार के रास्ते दीपका की ओर जा रहे थे। रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर तीनों युवकों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। दुर्घटना गुरुवार की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। बाइक सीजी-12बीएफ-9605 पर सवार होकर राजेश कुमार गोंड़ उम्र 21 वर्ष, बालकृष्ण गोंड़ 22 वर्ष और कमलेश सिंह गोंड़ 17 वर्ष डूमरकछार के रास्ते दीपका की ओर जा रहे थे। रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सडक़ किनारे स्थित सेमहर के पेड़ से टकरा गई। तीनों युवक पेड़ पर गिरे, उनके सिर में गंभीर चोटें आई। मौके पर ही उनकी हालत नाजुक हो गई। दो युवकों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This