सड़क हादसे में घायल महिला की भी मौत
कोरबा।कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी काॅलेज के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत बाद शुक्रवार को गंभीर रुप से घायल तीसरे की भी मौत हो गई। मलदा गांव से कटघोरा जाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीनों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे अहमद खान और उसकी सास गणेशी बाई की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी गुलशन बी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। गंभीर रुप से घायल गुलशन का उपचार अस्पताल में चल रहा था। बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।