Wednesday, January 28, 2026

सड़क हादसे में भाई बहन घायल

Must Read

सड़क हादसे में भाई बहन घायल

कोरबा। बांगो क्षेत्र के लमना के ढाबा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के भाई ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम अमहवा निवासी नरेश कुमार अपनी बहन कमला कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम जजगी जाने के लिए निकला था। रास्ते में लमना के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दिया। बाइक सवार नरेश और कमला सड़क पर गिर गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। इस बीच घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। आरोपी कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This