Thursday, January 22, 2026

सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत, रामपुर-तौलीपाली मार्ग पर हुआ हादसा

Must Read

कोरबा। रामपुर-तौलीपाली रोड पर मेला देखने पहुंचे लड़कों की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई है। इस दौरान गंभीर चोट लगने से 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना करतला थाना अंतर्गत रामपुर-तौलीपाली मार्ग पर हुई। पुलिस के मुताबिक मूलत: रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना अंतर्गत नहरपाली गांव में संजय मांझी निवासरत है। उसका 13 वर्षीय पुत्र विरेंद्र कुमार मांझी कक्षा छठवीं का छात्र था। सोमवार को वह अपने दोस्तों के साथ रामपुर (करतला) में लगा मेला देखने पहुंचा था। जहां मेला देखने के बाद रात 9 बजे
विरेंद्र कुमार अपने दोस्त वीरू व सुरेश के साथ जोगीपाली में रहने वाले अपने नाना के घर मिलने के लिए जा रहा था। इस दौरान चिराई झोरखी के पास उनकी बाइक सामने आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। घटना में बाइक समेत तीनों लोग दूर जा गिरे। घटना में विरेंद्र को गंभीर चोट लगी। उसे करतला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने तक विरेंद्र की मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। आरोपी बाइक चालक मौके से भाग निकला।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This