Friday, March 14, 2025

सतनामी कल्याण समिति ने मनाई गुरु बालक दास जयंती

Must Read

सतनामी कल्याण समिति ने मनाई गुरु बालक दास जयंती

कोरबा । कोरबा सतनामी कल्याण समिति राजा गुरु बालक दास की जयंती सतनाम प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और अध्यक्षता यूआर महिलांगे ने की। गुरु बालक दास की जयंती के अवसर पर दर्री जोन से डीजे के साथ बाइक रैली निकाली गई। रैली सीएसईबी चौक से होते हुए बुधवारी से कोसाबाडी चौक और यहाँ से घंटाघर चौक होते हुए गुरु घासीदास चौक से टीपी नगर चौक होते हुए सतनाम प्रांगण टीपी नगर में शोभा यात्रा पहुंची।शोभायात्रा में समाज के युवा एसआर अंचल, मिथिलेश डहरिया, हरदास कोरिया, दिनेश कुर्रे, एसआर भारती, संभू कुर्रे, सोनू जांगड़े, कोहड़िया बस्ती से ओमप्रकाश निराला ,भीखमचंद डहरिया, विनोद दिवाकर, ईश्वर पाटले, परसराम मधुकर छेदीलाल जाटवाल, अखिलेश बंजारे ,राजा बंजारे के साथ ही महिलाएं व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सतनाम प्रांगण में रैली समापन के पश्चात शाम 6 बजे मंचीय कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युआर महिलाएं अध्यक्ष कोरबा सतनामी कल्याण समिति तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकिशोर प्रसाद महापौर, राजेश आदिले, सहायक श्रम आयुक्त, पीएल आदिले प्राचार्य जयबूढ़ा देव कला एवं विज्ञान कॉलेज कटघोरा के आतिथ्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के विकास को लेकर तत्पर है। मंगल भवन से लेकर सभी समाज का भवन निर्माण कार्य पूरा किया गया है। समाज के जो भी कार्य बाकी है। उन्हे जल्द पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में बालिका पंथी पार्टी राताखार कोरबा के द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य विजय दिवाकर ,जीएल बंजारे, सत्येंद्र डहरिया, अनिकेत पाटले ,विनोद डहरिया, धर्मेंद्र कोसले, रिंकू आदिले ,विजय आदिल ,रामचंद्र पाटले,दया बघेल, नारायण लाल कुर्रे ,आरडी भारद्वाज ,रामगोपाल कुर्रे, रवि खुटे ,जयराम बंजारे, राज महंत संत दिवाकर , सुमन खांडे, पुष्पेंद्र राते,लक्ष्य चतुर्वेदी, समाज के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार रात्रे उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन समिति के सचिव जीएल बंजारे और आभार प्रर्दशन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष नारायणलाल कुर्रे ने किया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This