Friday, March 14, 2025

सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं, भारत के निर्माण में भारत उनकी भूमिका देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी : हितानंद अग्रवाल

Must Read

सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं, भारत के निर्माण में भारत उनकी भूमिका देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी : हितानंद अग्रवाल

कोरबा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह दौड़ कोरबा नगर स्थित घंटाघर ऑडिटोरियम में प्रारंभ हुआ। वहीं कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अफसर कर्मी, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स, समाज सेवी एवं आम नागरिकों ने कलेक्टर एसपी और जनप्रतिनिधियों के साथ दौड़ लगाकर भागीदारी प्रदान की। वहीं कलेक्टर अजीत बसंत ने सभी को अखंडता ,एकता बनाये रखने शपथ दिलाई। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। भारत के निर्माण में उन की भूमिका नींव की उन ईंटों की तरह है जो मजबूत शिला की तरह दीवारों और छतों को तूफानों में भी अडिग रहकर खड़ा रखता है। उनके योगदान से यह देश और आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेता रहेगा। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This