Tuesday, January 27, 2026

सरेराह मां से बच्चा छीनने का प्रयास, बस्तीवासियों ने पकड़ा, युवक पर बच्चा चोर होने का शक, पुलिस कर रही जांच

Must Read

सरेराह मां से बच्चा छीनने का प्रयास, बस्तीवासियों ने पकड़ा, युवक पर बच्चा चोर होने का शक, पुलिस कर रही जांच

कोरबा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बच्चा चोरी के मामले को लोग अभी भुला नही पाए हैं। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद सावधानी बरत रहे हैं। इस बात का अंदाज सीतामढ़ी में हुई घटना से लगाया जा सकता है। जहां लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह पर एक युवक को दबोच लिया। वह मां के साथ जा रही मासूम को छिनने की कोशिश कर रहा था। बस्तीवासियों ने युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। यह घटना सोमवार की देर शाम सामने आई। कोतवाली अंतर्गत सीतामढ़ी रेस्ट हाउस के सामने देवकुमारी निवास करती है। वह अपनी ढाई वर्षीय पुत्री श्रेया को लेकर मां के घर जा रही थी। इसी दौरान विक्षिप्त नजर आने वाले एक युवक ने मासूम को छीनने का प्रयास किया। देवकुमारी किसी तरह बच्ची को छीनने से बचाने में कामयाब हो गई। वह युवक को मानसिक रोगी समझकर लौट गई। वहीं युवक बस्तों में ही इधर उधर घूमता रहा। जब आसपास के लोगों ने पूछताछ की तो वह अलग-अलग जवाब दे रहा था, जिससे बस्तीवासियों को युवक के बच्चा चोर होने का संदेह हो गया। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। मामले की सूचना डायल 112 के अलावा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। बस्तीवासी पुलिस के साथ युवक को पकडक़र थाना ले आए। जब युवक के पास रखे सामान की जांच पड़ताल की गई तो लोग चौक गए। युवक के पास करीब एक दर्जन गमछा मिला। इसके अलावा भारी मात्रा में ताबिज थाली व अन्य सामान मिले। जिसे लेकर बस्तीवासियों का कहना था कि युवक बच्चा चोर है वह पुलिस से बचने मानसिक रोगी होने का नाटक कर रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Loading

Latest News

शोक समाचार, नगर निगम के पूर्व सहायक अभियंता योगेश राठौर को पितृशोक

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सहायक अभियंता योगेश कुमार राठौर के पिताजी उमाशंकर राठौर उम्र 81 वर्ष...

More Articles Like This