सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं दी गई प्रोत्साहन राशि
कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पन्डया के दिशा निर्देशन में जिले के शासकीय विद्यालयों के 10वीं तथा 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सीएसआर मद से रु.5000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम मे जिले के 86 छात्र-छात्राओं को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र – छात्राओ के साथ अभिभावक तथा शिक्षकगणो की गरिमामय उपस्थिति रही। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पन्डया ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को समय की कीमत पहचानने तथा जीवन में एक सकारात्मक छाप छोडऩे का आह्वान किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन), राजेश कुमार गुप्ता, उपमहाप्रबंधक (सिविल) भानू सिंह, उपप्रबंधक (सी.डी.) श्रीमति किरण डहंगा उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर कश्यप के द्वारा किया गया।