सहकर्मी ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर पर्स व मोबाइल लूटा
कोरबा। सिविल लाईन थानांतर्गत खरमोरा ईलाके में मारपीट की एक घटना समाने आई है। जहां अज्ञात कारणों से शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से न केवल मारपीट की बल्कि उससे पैसे और मोबाईल भी लूट लिए। घटना में व्यक्ति को काफी चोट लगी है। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त का नाम संजय कुमार यादव है। खरमोरा निवासी संजय के साथ मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही सहकर्मी है, जिसका नाम अविनाश पटेल है। संजय ने बताया कि जब वह घर में मौजूद था तब अविनाश दो बाइक में अपने साथियों के साथ आया और मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए पर्स में रखे रुपयों को छीन लिया। इतना हीं नहीं पास में रखे मोबाईल को भी उसने लूट लिया। शराब के नशे में की गई मारपीट के कारण संजय को काफी चोट लगी है। सिर पर चोट लगने के साथ ही कनपटी में भी जख्म लगे है। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत कर अविनाश व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।