Tuesday, July 8, 2025

सहकारी बैंक के पास खुद की पार्किंग नहीं ,सडक़ पर गाड़ी खड़ी कर रहे उपभोक्ता, पुराना बस स्टैंड पीपल तिराहा पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहन

Must Read

सहकारी बैंक के पास खुद की पार्किंग नहीं ,सडक़ पर गाड़ी खड़ी कर रहे उपभोक्ता, पुराना बस स्टैंड पीपल तिराहा पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहन

कोरबा। पुराना बस स्टैंड पीपल तिराहा के पास दोपहिया वाहनों की बेतरतीब ढंग से पार्किंग हो रही है। अधिकांश वाहन सहकारी बैंक में लेन-देन करने आए खातदारों की रहती है, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से पार्किंग की सुविधा तक नहीं की गई है। आलम यह है कि लोग बीच तिहारे पर गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। सडक़ पर जाम लग रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोरबा में लगभग 15 हजार से अधिक खातेदार हैं। पार्किंग सुविधा के अभाव में खातेदारों को मजबूरी में वाहनों को जहां-तहां खड़ी कर रहे हैं। जबकि यह मुख्य तिराहा है। यहां से लोग इतवारी बाजार जाते हैं। मार्ग व्यस्त रहता है। इसके बाद तिहारा के साथ ही इतवारी बाजार जाने वाले मार्ग के सडक़ किनारे पर भी वाहन खड़ी हो रही है। इससे मार्ग संकरा हो जाता है। स्थिति यह बनी हुई कि मार्ग पर जाम लग रहा है। रास्ते से एक बाइक निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जबकि मार्ग से दोपहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही होती है। समीप ही बाजार होने से गुरुवार और रविवार के दिन परेशानी और बढ़ जाती है। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।ड्ढसडक़ पर दोपहिया वाहनों के बेतरतीय ढंग से खड़ी होने से आसपास के क्षेत्र के दुकानों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। जाम की वहज से लोग दुकान नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं जाम और सडक़ पर गाड़ी खड़ी होने से कई बार लोगों में विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो रही है। बावजूद इसके व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कारोबारी नाराज हैं। बीच सडक़ पर बेतरतीब पार्किंग की वजह से कई बार आए दिन दुर्घटना होती रहती है। कई बार वाहन मेन रोड पर भी खड़ी कर दी जाती है। इस मार्ग पर चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए आवाजाही करते हैं। इससे बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। पुराना बस स्टैंड से चांपा के लिए बस व टैक्सी मुख्य मार्ग से होकर गुजरती है। बेतरतीब पार्किंग से बस व चारपहिया वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This