Wednesday, September 17, 2025

साडा कन्या स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

Must Read

साडा कन्या स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी

कोरबा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय साडा में विज्ञान दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान के चलित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। छात्राओं द्वारा विद्युत घंटी, वर्षा अलर्ट यंत्र, सूर्य ग्रहण ,चंद्र ग्रहण ,विद्युत के सुचालक- कुचालक ,रेत घड़ी, पारंपरिक वाटर फिल्टर, सौरमंडल का चलित मॉडल आदि विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों को यंत्रों के माध्यम से दर्शाया गया।प्रदर्शनी में विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह,व्याख्याता गण, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक बी एल देवांगन एवं मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। छात्राओं द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की। विद्यालय में ऐसे आयोजनों का उद्देश्य छात्राओं को तर्कशील बनाना, विज्ञान के लाभों से अवगत कराना, यांत्रिकी के प्रयोग से दैनिक कार्यो को आसान बनाना एवं छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This