Saturday, November 23, 2024

साथ-साथ चलेंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी

Must Read

साथ-साथ चलेंगी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी

कोरबा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट गुरुवार को जारी कर दी। जनवरी में बोर्ड परीक्षा केंद्र फाइनल करेगा। सीबीएसई के नोटिफिकेशन के हिसाब से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साथ-साथ चलेंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। इस साल सीबीएसई ने परीक्षा का टाइम-टेबल 86 दिन पहले ही जारी कर दिया है। इतना जल्दी डेटशीट आने से विद्यार्थियों में तैयारी तेज हो जाएंगी। वे बेहतर रणनीति बनाकर पढ़ाई कर सकेंगे।सीबीएसई ने पहले 27 सितंबर को स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी लगे हों। बोर्ड की ओर से सभी संबद्ध स्कूलों के प्राचार्यों और संस्थानों के प्रमुखों को नोटिफिकेशन जारी किया गया था कि बोर्ड परीक्षाएं केवल उस कमरे में आयोजित की जाएंगी, जहां सीसीटीवी कैमरें होंगे। हर साल देखा जाता है कि छात्र परीक्षा शुरू होने के समय को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं जिसके कारण वे कई बार विलंब से केंद्र पहुंचते हैं।बोर्ड ने कहा है कि सीसीटीवी से जुड़े सभी कैमरे सीबीएसई की निगरानी में होंगे, जिसकी लाइव ट्रैकिंग की जाएगी। विलंब से स्कूल पहुंचने पर छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। सीसीटीवी की मदद से उनके कक्षा के भीतर दाखिल होने के समय से लेकर उनकी परीक्षा के दौरान होने वाली हर गतिविधियों की सीबीएसई नजर रखेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल में कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी। इस दिन दसवीं के बच्चे अंग्रेजी का पर्चा हल करेंगे। ऐसे ही डेटशीट के हिसाब से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 से ही शुरू हो रही है, लेकिन इसमें शामिल विषयों की पढ़ाई कोरबा में नहीं होती, इसलिए 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी से फिजिकल स्टडीज विषय के साथ होगी।
बोर्ड परीक्षा
डेटशीट कक्षा 10वीं
15 फरवरी – अंग्रेजी
20 फरवरी – विज्ञान
22 फरवरी – संस्कृत
25 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी – हिंदी ए-बी विषय
10 मार्च – गणित
18 मार्च – आईटी

0 डेटशीट कक्षा 12वीं
15 फरवरी – इंटरप्रेन्योरशिप
17 फरवरी – फिजिकल एजुकेशन
21 फरवरी – फिजिक्स
22 फरवरी – बिजनेस स्टडीज
27 फरवरी – केमिस्ट्री
8 मार्च – गणित
11 मार्च – अंग्रेजी
15 मार्च – हिंदी
03 मार्च – लीगल स्टडीज
19 मार्च – इकोनामिक्स
22 मार्च – राजनीतिशास्त्र
25 मार्च – बायो
26 मार्च – अकाउंटेंसी
29 मार्च – आईटी एंड कंप्यूटर
01 अप्रैल – इतिहास
03 अप्रेल – होमसाइंस
04 अप्रैल – साइकोलॉजी

Loading

Latest News

सरपंच सचिवों से वसूलनी है 23 लाख से ज्यादा रकम गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासन का फरमान

सरपंच सचिवों से वसूलनी है 23 लाख से ज्यादा रकम गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासन का फरमान कोरबा। जिले...

More Articles Like This