सावधान! कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं खेल रहा ऑनलाइन गेम, ऑनलाइन जुए की लग सकती है लत, उड़ा देते हैं परिजनों की मेहनत की कमाई
कोरबा। अगर आपका नाबालिग बेटा मोबाइल में घंटों ऑनलाइन गेम खेलता है, तो सावधान रहें। उसे ऑनलाइन जुए-सट्टे की लत लग सकती है। प्रदेश के कई नाबालिगों और युवाओं को ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते ऑनलाइन जुए-सट्टे की लत लग रही है। शुरुआत में नाबालिग अपने जेब खर्च ही ऑनलाइन गेम में लगाते हैं, लेकिन धीरे धीरे घर में जरूरी काम से रखे पैसों को भी इसमें उड़ा देते हैं। कैंडी क्रश, टेंपल रन, फ्री फायर, जंगल रन गेम, विंजो, रमी, पोकर जैसे ढेरों ऑनलाइन गेम हैं, जिसे मोबाइल के जरिए खेलते हैं। इनमें खेल के दौरान एक्स्ट्रा सुविधा, प्लान या हार-जीत के लिए पैसा जमा करना पड़ता है। एक बार इसकी आदत पडऩे के बाद इसमें लाखों रुपए खर्च करने का डर रहता है।ऑनलाइन गेम खेलने वालों में 14 से 17 साल के लडक़ों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होने के बाद से क्रिकेट, फुटबॉल या अन्य खेलों की टीम बनाने वाले ऑनलाइन गेम की मांग भी बढ़ रही है। मोबाइल में बीच-बीच में नोटिफिकेशन के जरिए भी ऑनलाइन गेम के लिए आकर्षित किया जाता है। एक बार गलती या जानबूझकर गूगल में किसी ऑनलाइन गेम को सर्च करने के बाद उसका नोटिफिकेशन बार-बार मोबाइल में आता रहता है। इसी तरह टीम बनाने वाले ऑनलाइन गेम का नोटिफिकेशन भी लगातार मोबाइल में आते हैं। इससे कई लोग ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर देते हैं।