सावधान! नेशनल हाईवे में डीजल चोर फिर हुए सक्रिय, ब्रेकडाउन ट्रेलर से 350 लीटर डीजल की चोरी
कोरबा। बिलासपुर- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर डीजल चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। ग्राम बक्साही के पास ब्रेकडाउन ट्रेलर की टंकी को छेदकर चोरों ने 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। इसकी कीमत लगभग 28 हजार रुपए बताई जा रही है। जांजगीर चांपा जिले के गांव घिवरा का रहने वाला दीपक श्रीवास पेशे से ट्रेलर ड्राइवर है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बक्साही के पास उसका ट्रेलर ब्रेकडाउन हो गया। रात तीन से चार बजे के बीच सफेद रंग की स्कार्पियो पर कुछ युवक पहुंचे। उन्होंने ट्रेलर की ऑयल टंकी को छेद दिया। उसमें से करीब 350 लीटर डीजल की चोरी कर लिया। चोरी के बाद चोर गाड़ी लेकर भाग गए। ड्राइवर दीपक ने घटना की सूचना पाली थाना में दी। पुलिस अज्ञात चोरों पर अपराध दर्जकर उनकी तलाश कर रही है।