Thursday, November 21, 2024

सावधान-सोफे में घुस कर बैठा था साप, घर वालो की हालत हुई खराब, सारथी की टीम ने किया रेस्क्यु

Must Read

सावधान-सोफे में घुस कर बैठा था साप, घर वालो की हालत हुई खराब, सारथी की टीम ने किया रेस्क्यु

कोरबा। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर बाकी मोंगरा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आचनक कहीं बाहर से एका एक विशाल काय 7 फीट का साप घर के सोफे में आकर घुस गया फिर क्या था पूरा परिवार डरने लगा, जिसके बाद घर वालों ने कॉलोनी के आस पास के लोगों की मदद से निकालने का प्रयास भी किया पर सफलता नहीं मिली आखिकार थक हार के इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में अपने टीम को भेजने की बात कहीं तब तक निगरानी रखने की बात कहीं फिर घंटों इंतजार के बाद वहा रेस्क्यु के लिए राकेश मानिकपुरी पहुंचे और सोफे को घर से बाहर निकाला फिर सोफे को फाड़ा गया तभी अचानक एक तरफ से वो साप बाहर आया और टीम ने बताया यह धमना साप हैं जो की जहरीला नहीं होता पर लोग अक्सर इसके आकार और रंग को देख कर डर जाते हैं फिर उसको सुरक्षित बोरे में बंद किया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। वही जितेंद्र सारथी ने कहा की अब सभी लोगो को सतर्क रहने की आवश्कता हैं और जब भी कोई साप दिखे हमें जानकारी दे साथ ही सर्प दंश होने पर बिना देरी किए जिला अस्पताल जाए। वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455,7999622151

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This