सावन के तीसरे सोमवार दर्री-जमनीपाली क्षेत्र में निकलेगी शिवजी की भव्य झांकी
कोरबा। विश्व हिन्द परिषद बजरंग दल द्वारा सावन सोमवार के उपलक्ष्य में शिव जी की झांकी का भव्य कार्यक्रम रखा गया है। बजरंग दल दर्री-जमनीपाली के तत्वावधान में यह झांकी 28 जुलाई को शाम 4 बजे अयोध्यापुरी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा और साडा कालोनी शिव मंदिर में समापन किया जाएगा। आयोजकों ने इस कार्यक्रम में भोलेनाथ के भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।