सिंधी पंचायत मनाएगा आजादी का पर्व
कोरबा। 15 अगस्त को सिंधु भवन शहीद हेमूकालाणी नगर रानी रोड कोरबा में पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन दास कोटवानी एवं सचिव नरेश जगवानी, सहसचिव ओमप्रकाश गनवानी ने नगर के सर्वसमाज से पहुंचने की अपील की है।