Thursday, July 17, 2025

सीएसईबी कॉलोनी में हरियाली फैलाने की कवायद, पौधरोपण के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ ने सीई से की मुलाकात

Must Read

सीएसईबी कॉलोनी में हरियाली फैलाने की कवायद, पौधरोपण के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ ने सीई से की मुलाकात

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष में प्रवेश करने पर पंच परिवर्तन कार्यक्रम के तहत संकल्प प्रकृति मां अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा ने मुख्य अभियंता डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा को पत्र सौंपा है। जिसमें आवासीय कॉलोनी में रिक्त पड़े स्थान को वृक्षारोपण के लिए अनुमति मांगी गई। संघ ने प्रबंधन को अवगत कराया कि इससे पर्यावरण संरक्षण होगा एवं अतिक्रमण से बचाव होगा। साथ ही संघ ने खाली अधूरे पड़े स्थान को आवासीय कॉलोनी में निवासरत अधिकारी एवं कर्मचारी के बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बनाए जाने की मांग रखी। उक्त विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने आश्वस्त किया। प्रबंधन से अधीक्षण अभियंता डीडी राय तथा संघ से अध्यक्ष एसएस खूंटे, कार्यकारी अध्यक्ष जीपी राजवाड़े, उत्पादन इकाई के सचिव संदीप राठौर तथा कोरबा वृत्त के सचिव यशवन्त राठौर उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This