सीएसईबी से स्कूल बस की सेवा शुरू
कोरबा। कोरोनाकॉल से सीएसईबी स्कूल बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था। जिसके कारण विभागीय कर्मचारी व अन्य लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भारी परेशानी हो रही है थी। जिसे लेकर संघ की मांग पर फिलहाल कुछ बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। 1 सप्ताह के भीतर सभी बसों को चलाने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन व वितरण ईकाई कोरबा ने कुछ माह पूर्व राधेश्याम जायसवाल के नेतृत्व में डीएसपीएम कोरबा पूर्व कार्यपालक निदेशक से मुलाकात की थी। कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी। जिसके बाद वितरण ईकाई के सचिव यशवंत राठौर द्वारा लगातार वेलफेयर अधिकारी उत्पादन से मुलाकात कर बच्चों के विद्यालयीन आवागमन हेतु बस सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी। जिस पर प्रक्रिया शुरू की गई, अंतत: लोकल क्षेत्र के लिए बस सुविधा शुरू की गई। जिसके बाद पुन: लगातार प्रयास से गोपालपुर, एनटीपीसी, डीपीएस स्कूल के लिए बस सुविधा 3 जुलाई से प्रारंभ हो गई है। वेलफेयर अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जिस रुट के लिए कम बस चल रही हैं 10 जुलाई तक सभी रुटों के लिए पर्याप्त बस का संचालन शुरू हो जायेगा।