Tuesday, December 3, 2024

सीनियर महिला इंटर-जिला राज्य स्तर फुटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन

Must Read

सीनियर महिला इंटर-जिला राज्य स्तर फुटबॉल चैम्पियनशिप का उद्घाटन

कोरबा। सीनियर महिला इंटर-जिला राज्य स्तर फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम एनटीपीसी टाउनशिप में हुआ। उद्घाटन मैच में डीएफए बालोद और डीएफए बिलासपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें डीएफए बालोद ने 6-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में डीएफए बस्तर ने डीएफए बीजापुर का सामना किया, जिसमें डीएफए बस्तर ने 8-0 से शानदार जीत हासिल की। चैम्पियनशिप 17 से 21 सितंबर तक चलेगी, जिसमें छह टीमें राज्य महिला श्रेणी में शीर्ष पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट के दौरान 30 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन एक कोचिंग कैंप के लिए किया जाएगा। इस समूह से छत्तीसगढ़ राज्य फुटबॉल टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। छत्तीसगढ़ जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम एनटीपीसी कोरबा के खेल उत्कृष्टता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम प्रतिस्पर्धात्मक फुटबॉल के इस रोमांचक सप्ताह की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This