सीपीआई प्रतिनिधि मंडल ने बालको नगर की जन समस्या से कलेक्टर को कराया अवगत
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर से मुलाकात उन्हें बालको क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बालको नगर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर गत 5 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया था, परंतु 1 वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कलेक्टर ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव पवन कुमार वर्मा, सह सचिव अनूप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य एसके सिंह, विजयलक्ष्मी चौहान उपस्थित रहे। श्री वर्मा ने कहा कि भाकपा द्वारा लगातार विभिन्न समस्याओं को उठाया जा रहा है पर शासन प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बॉक्स
यह है प्रमुख मांगें
0 बालको रिंग रोड से मेजर ध्यानचंद चौक तक गुणवत्ता पूर्वक सडक़ निर्माण।
0 बालको संयंत्र में ड्यूटी आने-जाने के दौरान बड़ी गाडिय़ों पर नो एंट्री लगाने।
0 परसाभाटा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की गुमटियों का जीर्णोद्धार।
0 बालको के विभिन्न वार्डों में नालियों का जीर्णोद्धार।
0 विभिन्न वार्डों में ट्रांसफार्मर में लगे पैनल का दरवाजा लगाने।
0 परसाभाटा चौक व अन्य वार्डो के खराब स्ट्रीट लाइटों की सुधार।