Thursday, November 21, 2024

सीमांकन में टाल-मटोल कर रहे आरआई और पटवारी, हाईकोर्ट के निरस्त याचिका को न मानने पर कार्यवाही की मांग, कलेक्टर से की गई शिकायत

Must Read

सीमांकन में टाल-मटोल कर रहे आरआई और पटवारी, हाईकोर्ट के निरस्त याचिका को न मानने पर कार्यवाही की मांग, कलेक्टर से की गई शिकायत

कोरबा। तहसील भैसमा के ग्राम मदनपुर के पटवारी और आर आई के द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट की निरस्त याचिका को नहीं माना जा रहा है। जमीन सीमांकन को लेकर आरआई द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। ग्राम मदनपुर निवासी गनपत राठिया अन्य ग्रामीणों के साथ मामले की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा था। कलेक्टर के नाम किए गए शिकायत पत्र में गनपत का कहना है कि रकबा 22.57 एकड़ भूमि को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा अपील प्रकरण पक्षकार हरियर सिंह सहित सात अन्य विरूद्ध गनपत सहित 9 अन्य के आदेश अनुसार उनके नाम से बी1 व खसरा पंचशाला राजस्व अभिलेख में दुरूस्त हो गया है। न्यायायालय तहसीलदार भैसमा के समक्ष सीमांकन के लिए विधिवत चालान शुल्क अदा कर सीमांकन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस पर तहसीलदार भैसमा के द्वारा संबंधित पटवारी व आरआई को 15 दिवस के अंदर सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है। इसके बाद भी पटवारी आरआई के द्वार जानबूझकर कई महीनों से टाल मटोल किया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि आरआई पटवारी के द्वारा आपत्तिकर्ता हरियर सिंह व अन्य के द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में उक्त मामले में स्थगन प्राप्त कर लिया गया है। तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश प्राप्त होने पर सीमांकन की कार्यवाही रोकने का आदेश प्राप्त हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के माध्यम से उक्त प्रकण के नकल की जानकारी मांगे जाने पर पता चला कि याचिका दर्ज नहीं हो पाई है। साथ ही हरियर सिंह व अन्य की याचिका खारिज हो चुकी है। पीडि़त ने मामले में कार्यवाही की मांग की है।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This