Tuesday, September 16, 2025

सीवीओ ने किया कुसमुंडा क्षेत्र का दौरा, क्षेत्रीय विभागाध्यक्षों के साथ ली समीक्षा बैठक

Must Read

सीवीओ ने किया कुसमुंडा क्षेत्र का दौरा, क्षेत्रीय विभागाध्यक्षों के साथ ली समीक्षा बैठक

कोरबा। एसईसीएल सीवीओ हिमांशु जैन ने कुसमुंडा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होने कुसमुंडा खदान पहुँचकर खनन गतिवधियों के बारे में जाना। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान के उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की। खदान के दौरे के उपरांत श्री जैन एफ़एमसी अंतर्गत डिस्पैच व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होने साइलो एवं साईडिंग में कोयला प्रेषण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं साइलो कंट्रोल रूम जाकर रैपिड लोडिंग सिस्टम के कार्यसंचालन की समीक्षा की। इसके पश्चात सीवीओ श्री जैन ने कुसमुंडा क्षेत्र महाप्रबन्धक एवं क्षेत्र के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान श्री जैन ने सतर्कता जागरूकता विशेषकर निवारक सतर्कता पर ज़ोर दिया एवं कार्यसंचालान को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आईटी उपायों के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This