Thursday, November 21, 2024

सुहागिनों ने उपवास रखकर की पति के दीर्घायु की कामना

Must Read

सुहागिनों ने उपवास रखकर की पति के दीर्घायु की कामना

कोरबा। हरितालिका तीज पर सोमवार को सुहागिनों ने उपवास रखकर अपने पति के दीर्घायु की कामना की। त्यौहार मनाने ससुराल से मायके पहुंची सुहागिनों में विशेष उत्साह देखा गया। देर शाम तक महिलाओं ने सफल दांपत्य के लिए शिव-पार्वती की पूजा अर्चना कर तीज व्रत कथा का श्रवण किया। श्रृंगार व पूजा विधान के पश्चात कीर्तन भजन का दौर रात्रि में जारी रहा।तीज पर्व का छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व होता है। इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए महिलाएं अपने ससुराल से मायके पहुंच चुकी हैं। जो महिलाएं अपने मायके नहीं पहुंची, उन्होंने ससुराल में ही रहकर उपवास रखा। सोमवार की सुबह से ही महिलाओं ने इस व्रत के लिए पूर्व से ही व्यापक तैयारी कर ली थीं। उपवास के दौरान महिलाओं द्वारा पूरे श्रृंगारिक वेशभूषा में एक-दूसरे को सजने-सजाने के लिए सहयोग दिया जाता रहा। व्रतियों ने नई साड़ी व विविध आभूषणों से सजने के साथ-साथ हाथों में विविध आकृति के मेहंदी लगवाए। तीज के अवसर पर विविध प्रकार के व्यंजन पकवान बनाए गए। शाम होते-होते सुहागिनों ने गणेश व शिव-पार्वती की पूजा आराधना के साथ-साथ अपने पति की आरती उतारकर उनसे आशीर्वाद लिया गया। महिलाओं का मानना है कि इस त्यौहार में उपवास का विशेष महत्व होता है। उपवास के माध्यम से एक ओर जहां ईश्वर से सुहाग के दीर्घायु होने की कामना की गई वहीं सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए भगवान से विनती की गई। उपवास व पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने पुलाहार व छत्तीसगढ़ी पकवानों से अपना व्रत पारण किया। देर रात तक महिलाओं द्वारा जागरण कर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता रहा।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This