Friday, September 12, 2025

सूने मकान से सोने व चांदी के आभूषणाें की चोरी

Must Read

सूने मकान से सोने व चांदी के आभूषणाें की चोरी

कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मकान के अलमारी से सोने व चांदी के आभूषणाें की चोरी कर ली। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। घटना मंगलवार-बुधवारी देर रात की है। पुलिस ने बताया कि बालकोनगर के न्यूशांति नगर के मकान में हुई है। मकान में अमितेश कुमार तिवारी परिवार के साथ रहता है। परिवार मकान में ताला लगाकर रिश्तदोरी में रायपुर गया है। मकान की चाबी उसके पिता मुरलीधर तिवारी के पास छोड़कर गया है। मुरलीधर क्वांटर नंबर 37/ए/5 में रहते हैं। समय-समय पर वह मकान में आकर देखरेख करते है। मुरलीधर मंगलवार को दिनभर मकान में था। शाम लगभग साढे़ पांच बजे वे ताला लगाकर वापस अपने मकान में चले गए। बुधवार ड्यूटी से लौटने के बाद शाम लगभग सवा पांच बजे न्यू शांति नगर के मकान पहुंचे। देखा कि बाउड्री के गेट का ताला टूटा हुआ था। घर का सामान बिखरा पड़ा था। अमलारी में रखे सोने व चांदी के जेवर सहित अन्य सामान नहीं थे। चोरी हुए जेवर सहित अन्य सामानों की कीमत लगभग 95 हजार रुपए बताई जा रही है।

Loading

Latest News

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा कोरबा। नगर...

More Articles Like This