Wednesday, July 30, 2025

सेवा मतदाताओं को ईटीपीबीएस ऑनलाइन प्रेषित किया गया

Must Read

सेवा मतदाताओं को ईटीपीबीएस ऑनलाइन प्रेषित किया गया

 

कोरबा। जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर हैं और जिन्होंने इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है, उन्हें सेवा मतदाता के रूप में वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से सूचना ऑनलाइन प्रेषित की गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग के साथ रिटर्निंग अधिकारियों अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू,श्रीकांत वर्मा, श्रीमती रिचा सिंह,हरिशंकर पैंकरा की उपस्थिति में सेवा मतदाताओं को ऑनलाइन ईटीपीबीएस प्रेषित किया गया। जिले में कुल 539 सेवा मतदाता हैं, जिसमें विधानसभा क्रमांक 20 रामपुर में 108, विधानसभा क्रमांक 21 कोरबा में 211, विधानसभा क्रमांक 22 कटघोरा में 112 और विधानसभा क्रमांक 23 पाली-तानाखार में 108 हैं। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी हेमंत जायसवाल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के सशस्त्र बलों,असम राइफल्स, सीआरपीएफ,बीएसएफ,आईटीबीपी,सीमा सड़क संगठन ने या केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सेवा के मतदाताओं को सेवा मतदाता के रूप में नामांकन करने का विकल्प दिया गया है।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This