सोसाइटी में चोरों का धावा, चावल, शक्कर की चोरी
कोरबा। पसान क्षेत्र के ग्राम बुढापारा के सोसाइटी में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने सोसाइटी में रखे 35 क्विंटल चावल और 2.94 क्विंटल शक्कर की चोरी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की शिकायत गांव के सरपंच युवराज कुमार सोरठे ने की है। उन्होंने बताया कि गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अगस्त का आबंटित चावल लगभग 60 क्विंटल कुछ दिन पहले आया था। एक अगस्त को 10 क्विंटल चावल हितग्राहियों को वितरण। दुकान में 50 क्विंटल चावल और 2.94 क्विंटल शक्कर रखे हुए थे। सोसाइटी के दरवाजे पर ताला लगाया था। चार अगस्त को सुबह जब दुकान पहुंचा तो सोसायटी गेट का ताला टूटा हुआ था। दुकान से 35 क्विंटल चावल और 2.94 क्विंटल शक्कर नहीं थे। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।