Saturday, March 15, 2025

सौंदर्यीकरण का काम पिछले नौ महीने से बंद, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी बेपटरी

Must Read

सौंदर्यीकरण का काम पिछले नौ महीने से बंद, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी बेपटरी

कोरबा। निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत के सामने ही सौंदर्यीकरण कार्य का बंटाधार हो चुका है। सड़क किनारे घास लगाने, फव्वारे और अलग-अलग प्रजाति के फूल लगाने के लिए लाखों रूपए की योजना बनाई गई थी। इसके लिए तानसेन चौक से कोर्ट परिसर तक सड़क के किनारे आरसीसी रेलिंग लगाने का काम शुरु किया गया था, जो कि अब तक पूरा नहीं हो सका है। छड़ लगाकर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। साकेत के सामने चल रहे सौंदर्यीकरण का काम पिछले नौ महीने से बंद है। छह माह में ठेकेदार को काम पूरा करना था, डेढ़ साल बाद भी आधा नहीं हो सका है। स्थिति ये है जो कार्य हुए थे वे भी टूटने लगे हैं। आने वाले दो महीने में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है और निगम की तैयारी अब तक बेपटरी है। जहां पर रेलिंग लगाई जा चुकी है उसके भीतर घास और फव्वारा लगाया जा चुका है। सात महीने बाद भी फव्वारा चालू नहीं हो सका है। घास दो बार खराब हो चुकी है। पेड़ के पत्ते बिखरे हुए हैं। सफाई तक नहीं हो रही है। इन दिनों निगम के उद्यानिकी विभाग के माध्यम से होने वाले गार्डनिंग का काम पूरी तरह से बंद है। पहले नंवबर से फरवरी के बाद साकेत के आसपास, आधा दर्जन मुख्य मार्ग के डिवाइडर में भी नए पौधे लगाए जाते थे। ताकि एक-दो महीने में सड़क किनारे हरे-भरे पौधे और फूल खिले हुए रहें, लेकिन अभी इस पर निगम का ध्यान नहीं है। ठेकेदारों के माध्यम से व विभागीय तौर पर काम नहीं हो रहे हैं।निगम ने बीते डेढ़ साल में शहर के अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन से अधिक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। कोहड़िया मोड़ में नए गार्डन में सेल्फी प्वाइंट, अप्पू गार्डन के समीप सेल्फी प्वाइंट, घंटाघर चौक, स्मृति गार्डन के सामने समेत कई जगह लाखों रूपए खर्च कर ये प्वाइंट बनाए गए, आज की स्थिति में इन सभी सेल्फी प्वाइंट बदहाल स्थिति में है। अब निगम द्वारा सीएसईबी चौक और तानसेन चौक में नए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This