Thursday, July 3, 2025

स्कूली छात्रा पर हुए हमले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Must Read

स्कूली छात्रा पर हुए हमले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

कोरबा जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय पंप हाउस के 12वीं कक्षा की छात्रा के ऊपर मंगलवार को विद्यालय जाते समय दो नकाबपोश युवकों द्वारा धारदार ब्लेड से हाथ एवं चेहरे पर वार किया गया। उक्त घटना की सूचना छात्र के पिता ने शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी को तत्काल दी। जिस पर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल छात्र को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उपचार के पश्चात सीएसईबी चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके पश्चात शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं उस पर कठोरता पूर्ण कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष रवि मैजरवार, जिला अध्यक्ष कोरबा रामकुमार साहू, संभागीय संगठन मंत्री रमेश श्रीवास, जिला महासचिव रवि श्रीवास, बालको जोन अध्यक्ष शेर बहादुर, दर्री जोन अध्यक्ष राधे विश्वकर्मा, ई रिक्शा सेना जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर, वार्ड अध्यक्ष प्रशांत नीमजा, भवानी शंकर सहित भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This