Thursday, January 29, 2026

स्कूली छात्र पर हथियार से जानलेवा हमला, जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

Must Read

कोरबा। शहर में निजी स्कूल के एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर हुई। घायल छात्र को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना में कक्षा आठवीं का 13 वर्षीय छात्र अपने घर काशीनगर जा रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र के गले के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गए। घायल छात्र के साथ मौजूद कक्षा सातवीं के 12 वर्षीय छात्र ने बताया कि हमलावरों में ब्लू बर्ड स्कूल के 5-6 छात्र और दो बाहरी लड़के शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। राहगीरों की मदद से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने मेमो के आधार पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी है। परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को इस मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने पुलिस और स्कूल प्रबंधन दोनों से इस मामले में शिकायत करने की बात कही है। परिजनों ने घटना की गंभीरता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें बच्चे की जान भी जा सकती थी।

Loading

Latest News

लोहे का पुल काटकर चोरी करने के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज 5 और आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी...

More Articles Like This