स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार घायल
कोरबा। रेलवे स्टेशन नहर मार्ग पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार इमलीडुग्गू बाइपास निवासी भानू चंद्रा घायल हो गया। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। श्याम लाल बाइक पर सवार होकर जेसीबी में डीजल भराने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। रेलवे स्टेशन नहर मार्ग के पास पहुंचा था। इस बीच स्कूल बस ने उसके बाइक को ठोकर मार दिया। घटना में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।