Saturday, January 24, 2026

स्टार एक्स मिनिरल आउटसोर्सिंग कंपनी पर प्रताडऩा का आरोप, कामबंद हड़ताल, कर्मी कर रहे कामबंद हड़ताल, अब उग्र आंदोलन की चेतावनी

Must Read

स्टार एक्स मिनिरल आउटसोर्सिंग कंपनी पर प्रताडऩा का आरोप, कामबंद हड़ताल, कर्मी कर रहे कामबंद हड़ताल, अब उग्र आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। सरईपाली खुली खदान में कार्यरत स्टारएक्स मिनिरल आउटसोर्सिंग कंपनी में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जिनसे 26 दिनों का कार्य करा 10से 12 दिन का ही पेमेंट दिया जा रहा है। जिसे लेकर कोयला मजदूर पंचायत ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कोयला मजदूर पंचायत के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने कोरबा एरिया महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि सरईपाली खुली खदान में मिट्टी और कोयले के उत्खनन का कार्य स्टार एक्स मिनिरल आउट सोर्सिंग कंपनी कर रही है।जिसके द्वारा एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों से मिलकर कार्यरत ड्राइवर, ऑपरेटर और अन्य मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसे लेकर मजदूर 23 मार्च से काम बंद पर चले गए हैं। कुछ मजदूरों को छोडक़र लगभग 75 प्रतिशत मजदूरों को हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतनमान का भुगतान नहीं किया जाता है। न ही पेमेंट स्लिप प्रदाय किया जाता है। 26 हाजिरी के बदले केवल 10 से 12 दिनों के पेमेंट का भुगतान किया जाता है। बारिश के समय सबको बिठा दिया जाता है। जबकि अन्य जगह उस स्थिति में भी भुगतान किया जाता है। जिसे लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This