स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशीप के लिए कोरबा टीम का ट्रायल 24 को
कोरबा। आगामी 2 से 4 दिसंबर को दुर्ग-भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशीप के लिए कोरबा टीम का चयन रविवार 24 नवंबर को किया जाएगा। कोरबा के सीनियर महिला व पुरुष टीम का चयन ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी आर.पी. नगर निहारिका कोरबा में किया जाएगा। ट्रायल स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी दोपहर 12 बजे जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट फोटो के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। ट्रायल स्पर्धा में चयनित पुरुष व महिला खिलाड़ी राज्य स्तरीय ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशीप में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।