स्टेडियम परिसर में सजने लगा पटाखा बाजार, करोड़ों का होगा कारोबार, इस बार कीमतों में 10 प्रतिशत का इजाफा
कोरबा। दीपावली को लेकर शहर का पटाखा बाजार सजने लगा है। बाजार में लगभग 150 दुकानें लगाई जा रही है। इसके अलावा कटघोरा, जमनीपाली, दीपका, पाली, कोरकोमा, बरपाली सहित अन्य क्षेत्रों में भी पटाखा की दुकानें लगेंगी। 29 नवंबर को धनतेरस के साथ पर्व की शुरूआत हो रही है। जिले का मुख्य पटाखा बाजार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिर स्टेडियम परिसर में हर साल लगता है। इस साल भी पटाखा के लिए दुकानों को व्यवस्थित करने का कार्य शुरू किया गया है। स्टेडियम परिसर में खाली पड़ी जमीन के एक बड़े हिस्से को बांस-बल्लियों से घेरकर छोटी-छोटी पटाखा दुकानें बनाई गई है। इनका आवंटन पटाखा व्यापारी संघ ने किया है।दुकानदारों ने दुकान में माल भरना शुरू किया है। कई दुकानें शनिवार को ही लग गईं। इस बार बाजार में सामान्य पटाखों के अलावा ग्रीन पटाखों की मात्रा ज्यादा है। इसके अलावा ऊंची आवाज के बम भी उपलब्ध हैं। बच्चों को रिझाने के लिए पटाखा बाजार में रंग-बिरंगे लाइटर के अलावा फूलझड़ी को भी लाया है। कारोबारियों का कहना है कि पटाखा बाजार में पिछले साल की तुलना में सामान थोड़ा महंगा है। कीमतों में लगभग 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से भी दुकानदारों ने पटाखे मंगाए हैं।