स्वास्थ्य मितानिन प्रशिक्षक संघ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
कोरबा। स्वास्थ्य मितानिन प्रशिक्षक संघ के द्वारा गत दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, राष्ट्रीय एवं डायरेक्टर नेहा गर्ग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की गई और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तत्काल समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल को मंत्री ने बताया कि उनका मानदेय शीघ्र ही बढ़ाया जाएगा और भविष्य निधि संबंधी प्रस्ताव केबिनेट में रखी जाएगी। नियमितीकरण पर भी राज्य व केंद्र सरकार मिलकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में कोरबा जिले के करतला ब्लॉक से तुलसी रात्रे भी शामिल थे।