Thursday, January 22, 2026

हाइड्रोलिक सिलेण्डर फटने से ठेका कर्मी की मौत, एसईसीएल कुसमुंडा खदान में हुआ हादसा

Must Read

कोरबा। वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की कवायद की जा रही है। इस बीच खदानों में हादसे भी हो रहे है। ऐसे ही एक हादसे में हाइड्रोलिक सिलेण्डरा फटने से ठेका कर्मी की मौत हो गई। दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूलत: वाड्रफनगर निवासी संजय कुमार 23 वर्ष कुसमुंडा में रह कर कुसमुंडा खदान में नियोजित नीलकंठ कंपनी में काम करता था। खदान में ड्यूटी के दौरान संजय कुमार छ: मजदूरों के साथ मिलकर काम कर रहा था। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। खदान में हाइड्रोलिक सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आ जाने से संजय कुमार की मौत हो गई। जबकि मौके पर काम कर रहे दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें आनन फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। परिजन और मजदूरों ने नीलकंठ कंपनी पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी व परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This