हाउसिंग बोर्ड की कालोनियों में सफाई व्यवस्था ठप
कोरबा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा है। जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है। साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में स्थित हाउसिंग बोर्ड की कालोनियों में साफ सफाई की व्यवस्था ठप सी हो गई है। जिसके कारण कालोनी के हर ब्लाक के सामने जहां तहां कचरा जमा हो गया है। सफाई कर्मी तो हैं पर नियमित नजर नहीं आते जिसके कारण कालोनी में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। सफाई नहीं होने से लोग अपने अपने घरों के सामने सफाई कर कचरा नाली में गिरा देते हैं, जिसके कारण नाली में गंदा पानी जाम हो रहा है। इस कारण सड़ांध उठने लगा है और लोगों को परेशानी हो रही है। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से हाउसिंग बोर्ड की रामपुर, गोकुलनगर, खरमोरा समेत अन्य कालोनियों में बनी हुई है। साफ सफाई व्यवस्था के ठीक नहीं होने से कालोनी के लोग परेशान है।