Thursday, July 17, 2025

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोकुलनगर में 27 जून को निकलेगी रथयात्रा

Must Read

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोकुलनगर में 27 जून को निकलेगी रथयात्रा

कोरबा। गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। उत्सव के लिए स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
शुक्ल पक्ष की शुरुआत 21 घड़ों के जल से भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा का महा स्नान कराया गया। मान्यताओं के अंतर्गत स्नान के बाद तीनों अस्वस्थ हो गए और फिर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि विधान के अंतर्गत जड़ी बूटियां से बना पेय पदार्थ दिया जा रहा है। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को स्वस्थ होने के साथ अपने भक्तों को दर्शन देंगे। 27 जून को मंदिर में सुबह 10 बजे से अभिषेक पूजन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। दोपहर 3 बजे रथयात्रा निकाली जाएगी। मंदिर समिति ने बताया कि जगन्नाथ पुरी के मंदिर में जो परंपराएं निभाई जाती है, उसका पूरा ध्यान इस उत्सव के लिए रखा गया है।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This