Friday, July 4, 2025

हाथियों का अलग अलग झुंड एक्टिव, रौंद रहे हैं फसल, रबी की फसल पर मंडरा रहा खतरा

Must Read

हाथियों का अलग अलग झुंड एक्टिव, रौंद रहे हैं फसल, रबी की फसल पर मंडरा रहा खतरा

कोरबा। जिले के कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में 62 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं जिनमें से 12 हाथी कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज में खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों के धान की रबी फसल को लगातार उत्पात मचाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं और ग्रामीणों के नाक में दम कर दिया है। जबकि 39 हाथी कटघोरा वनमंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी व लालपुर सर्किल तथा 11 हाथी जटगा के अमलडीह क्षेत्र में जंगल ही जंगल रहकर शांत हैं। हालांकि यहां मौजूद हाथियों की निगरानी वन विभाग की ओर से लगातार ड्रोन कैमरे के जरिए की जा रही है। हाथियों का दल जैसे ही हलचल करता है और गांव के निकट पहुंचता है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे आने से रोक देते हैं, जिससे हाथी वापस लौटकर जंगल जाने को मजबूर हो जाते हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पसरखेत रेंज में मौजूद हाथियों का दल बीती रात रेंज के मदनपुर गांव में पहुंच गया और वहां ग्रामीणों की खेतों में उत्पात मचाने लगा। इस दौरान वहां लगे फसल हाथियों के पौरों से दबकर तहस-नहस हो गया जिससे ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के आने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को खदेड़ा जिस पर दल वापस जंगल लौटा और पसरखेत सर्किल के जंगल के कक्ष क्रमांक 1135 में पहुंचकर विश्राम करने लगा है। हाथियों का दल वर्तमान में इसी स्थान पर मौजूद है। जिसकी निगरानी वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है।

Loading

Latest News

152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची में कई सफेदपोश और राजनीतिक दल, पहुंच वालों के शामिल होने की चर्चा, सवालों...

152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची में कई सफेदपोश और राजनीतिक दल, पहुंच वालों के...

More Articles Like This