Thursday, September 18, 2025

हाथियों के विचरण के बाद भी जंगल जा रहे ग्रामीण,पुटू बिनना पड़ सकता है महंगा

Must Read

हाथियों के विचरण के बाद भी जंगल जा रहे ग्रामीण,पुटू बिनना पड़ सकता है महंगा

कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज में हाथी चचिया, कनकीखार तथा कलमीटिकरा क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों की परवाह किए बगैर पुटू निकालने बढ़ी संख्या में जंगल पहुंच रहे हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को लगातार मुनादी कराकर हाथियो के मौजदूगी वाले जंगल में न जाने और इससे दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। बावजूद ग्रामीण घरों से निकल रहे है और पुटू निकालने व अन्य कामों से जंगल पहुंच जा रहे है । जिससे खतरा बढ़ गया है। खबरों के अनुसार रेंज के चचिया बीट में 12 हाथी मौजूद है जो लगातार जंगलो में मडऱा रहे हैं, जबकि दो दंतैल कनकीखार व कलमी टिकरा में है। कनकीखार में मौजूद दंतैल की आमद बालको-पसरखेत के रास्ते कुदमुरा जंगल में हुई और जंगल का रास्ता तय करते हुए कनकीखार पहुंचा है, वहीं कलमी टिकरा में घूम रहा अन्य दंतैल धरमजयगढ़ क्षेत्र से गीतकुंवारी होते हुए पहुंचा है। वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This