Thursday, December 5, 2024

हाथियों के विचरण को लेकर वन अमला हुआ सतर्क, मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को किया जा रहा अलर्ट

Must Read

हाथियों के विचरण को लेकर वन अमला हुआ सतर्क, मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को किया जा रहा अलर्ट

कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में मौजूद हाथियों को लेकर वन अमला काफी मुस्तैदी से काम कर रहा है। शाम होते ही हाथियों की मौजूदगी वाले इलाके में पहुंचकर लगातार ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है तथा मुनादी कराने के साथ ही उन्हें जंगल न जाने की सलाह भी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि 50 की संख्या में हाथी रेंज के पीडिया, सुईआरा व कोटमेर में घूम रहे हैं और लगातार खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाथियों ने यहां पिछले एक सप्ताह से डेरा डाल दिया है। अब तक हाथियों द्वारा पीडिया, सुईआरा तथा कोटमेर में आधा सैकड़ा ग्रामीणों की फसल रौंद दी है जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्हें इस बात का भी डर है कि कहीं हाथियों का दल बस्ती में प्रवेश कर संपत्ति के साथ जन हानि न पहुंचा दे। हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है बावजूद इसके हाथी खेतों में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं जो चिंता का विषय है। वन विभाग के मुताबिक हाथियों को अन्यत्र खदेडऩे की कोशिश की जा रही है, लेकिन हाथियों का दल खदेड़े जाने के बाद कुछ दूर आगे जाकर फिर वापस लौट जा रहा है। इस बीच 12 हाथियों का दल कुदमुरा रेंज के कलमीटिकरा में लगातार घूम रहे हैं। हाथियों के इस दल ने भी बीती रात खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की फसल को मटियामेट कर दिया है। हाथियों द्वारा मेहनतों पर पानी फेरे जाने से ग्रामीण हलाकान हैं।

Loading

Latest News

महिला आयोग के समझाईश पर बहू और ससुर का विवाद हुआ खत्म, लेखापाल के शिकायत पर आयोग के द्वारा डीएफओ से मंगवाया जॉच प्रतिवेदन

महिला आयोग के समझाईश पर बहू और ससुर का विवाद हुआ खत्म, लेखापाल के शिकायत पर आयोग के द्वारा...

More Articles Like This