Friday, July 18, 2025

हाथियों के विचरण को लेकर वन अमला अलर्ट

Must Read

हाथियों के विचरण को लेकर वन अमला अलर्ट

कोरबा। कटघोरा व कोरबा वनमंडल में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को खतरा लगातार मंडरा रहा है। हालांकि अब तक वन विभाग की सक्रियता व ग्रामीणों की सावधानी के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, लेकिन इसकी संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए वन विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है तथा निगरानी भी बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार 22 हाथियों का दल कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज तथा 46 हाथी कटघोरा के एतमानगर जटगा व पसान रेंज में सक्रिय हैं। कुदमुरा में सक्रिय हाथियों का दल धरमजयगढ़ क्षेत्र के हाटी वनपरिक्षेत्र से यहां पहुंचा है। अचानक पहुंचे हाथियों ने कुदमुरा के जंगल में डेरा डालने के बाद रात को आगे बढ़ा और चचिया परिसर पहुंच गया। बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर हाथियों की निगरानी करने के साथ चचिया व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में हाथियों का दल घूम रहा है, जंगल की ओर न जाएं तथा हाथियों से दूरी बनाए रखें। जंगल जाकर हाथियों को देखने की चेष्टा किसी भी हालत में न करें। ऐसा करने से उनकी जान को खतरा हो सकता है।

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This