Friday, January 23, 2026

हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

Must Read

हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में बढ़ी दहशत

कोरबा। पड़ोसी धरमजयगढ़ वनमंडल से फिर एक लोनर हाथी कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में पहुंच गया है। बीती रात अचानक पहुंचे लोनर को सुबह कुदमुरा सर्किल के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन अमला सतर्क हो गया है तथा कुदमुरा व आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल न जाने की चेतावनी देने में जुट गया है।
लोनर हाथी ने तत्काल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी इसके उत्पात की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्कता बरत रहा है। लोनर हाथी की निगरानी की जा रही है। उसकी हर गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है।उधर कटघोरा वनमंडल में 62 हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां के केंदई रेंज के कापानवापारा, कोरबी व लालपुर क्षेत्र में 30 हाथी विचरण कर रहे हैं जबकि 32 हाथी एतमानगर के मड़ई सर्किल व जटगा वन परिक्षेत्र में दो अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हैं। कोरबी सर्किल में घूम रहे हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर बस्ती में प्रवेश कर गया तथा एक ग्रामीण के बाड़ी में घुसकर वहां लगे सब्जी के पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर तत्काल वहां पहुंचे और बाड़ी में उत्पात मचा रहे दंतैल को खदेडने की कार्यवाही की। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल जंगल की ओर जाने को मजबूर हो गए और यहां बड़ा नुकसान होने से बच गया।

Loading

Latest News

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए स्कूली छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग, 1 अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

कोरबा। 12वीं कक्षा के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों...

More Articles Like This