Thursday, November 21, 2024

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नहीं रहती बिजली, सोलर लाइट लगाने की मांग, ग्रामीणों की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Must Read

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नहीं रहती बिजली, सोलर लाइट लगाने की मांग, ग्रामीणों की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

कोरबा। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र केंदई, एतमानगर और पसान रेंज में हाथियों से प्रभावित हुए गांव के किसानों बैठक हुई। जिसमें प्रभावित गांव के किसानों ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के आने से गांव की बिजली बंद कर दी जाती है, इससे गांव में अंधेरा पसर जाता है और नजदीक से भी हाथी दिखाई नहीं देते। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से प्रभावित इलाकों में सोलर लाइट उपलब्ध कराने की मांग की है। वनमंडल कटघोरा में हाथियों की मौजूदगी और इनसे होने वाले नुकसान ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि हाथियों के झुंड से जितना उन्हें फसल का नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई वन विभाग की ओर से नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीणों का आर्थिक अहित हो रहा है। ग्रामीण आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बैठक आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में प्रभावित गांव के लोग शामिल हुए।बैठक में संबंधित क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हाथियों का दल जंगल से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। अपना पेट भरने के लिए किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों का झुंड एक तरफ फसल को चट कर ही रहा है दूसरी तरफ पैरों से दबाकर फसलों को कुचल भी रहा है। कई बार हाथियों के हमले में लोगों की मौत भी हो रही है। लोगों ने वन विभाग की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान लगाया और कहा कि विभाग की ओर से जो भी कार्य किए गए हैं उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है बल्कि पहले की तुलना में हाथियों का झुंड लोगों और अधिक परेशान कर रहा है। हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहा है।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This