हादसे में फूड डिलीवरी ब्वॉय घायल
कोरबा। ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में एक कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय घायल हो गया। उसके हाथ-पैर में चोटें आई है। कोरबा एरिया के एसईसीएल कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाला हितेश दास महंत एक कंपनी में फूड डिलवरी का काम करता है। रविवार की रात रात्रि करीबन 8.30 बजे एक होटल खाना लेने जा रहा था। इस बीच महिन्द्रा शो रूम के पास विपरित दिशा से आ रही स्कूटी के चालक ने अपनी स्कूटी से हितेश की स्कूटी को ठोकर मार दिया। उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। हैंडल मूड गया है।